गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 13 मई 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा ने प्रसव कक्ष में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने पर इंचार्ज सिस्टर को चेतावनी दी है। उन्होंने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव कक्ष, एक्स-रे कक्ष, मरीज भर्ती वार्ड एवं दवाई भण्डार कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।प्रसव कक्ष में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध नहीं होने पर इंचार्ज सिस्टर को चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे रीजेंट उपलब्ध नहीं होने से एक्स-रे की सुविधा प्राप्त नहीं होने की जानकारी मरीज के परिजनों द्वारा दी गई। इस संबंध में एक्स-रे रीजेंट उपलब्ध कराने, सफाई व्यवस्था एवं अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था को दो दिवस के अन्दर दुरुस्त करने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी मरवाही को निर्देशित किया गया |