गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 मई 2022/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश दौरे के साथ ही कलेक्टर भी ताबड़तोड़ निरीक्षण और बेहतर कार्यप्रणाली को लेकर भ्रमण पर है I
गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शनिवार सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी और दानीकुंडी मे स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य मितानिन, सेक्टर सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य केंद्रों और सेक्टर के एएनएम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो की सेक्टर बैठक ली। बैठक में उन्होंने अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले सेक्टर मीटिंग का उद्देश्य विगत सप्ताह फील्ड में हुए कार्यों का सेक्शनवार विस्तार से जानकारी लेना, कार्यों को बेहतर तरीके से करने में आने वाली समस्याओं का निराकरण करना और आगामी सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थित रूप से कार्य करना होना चाहिए। कलेक्टर ने प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को अनिवार्य रूप से निश्चित समय में सेक्टर मीटिंग आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं तथा मितानिनो को पूरी सक्रियता से अपने क्षेत्र में कार्य करने कहा। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी और दानीकुंडी सेक्टर के अलग-अलग सेक्शन में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, बच्चों के जन्म लेने की संख्या, टीकाकरण, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, गर्भवती माताओ का नियमित जांच, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन जांच आदि विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नियमित मॉनिटरिंग भी किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने दुलारी लक्ष्मी योजना के तहत अब तक किए गए हीमोग्लोबिन जांच और सिकलसेल जांच की जानकारी ली तथा सिकलसेल मरीजों का नियमित फालोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सिकलसेल की बीमारी से रोकथाम के लिए सिकलसेल का जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने शादी के पूर्व लड़का और लड़की दोनों का सीकलिंग जांच भी कराए जाने कहा जिससे सीकलिंग की बीमारी का रोकथाम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एनीमिया से ग्रसित किशोरियों और महिलाओं को आवश्यक उपचार के साथ-साथ खानपान के उचित सलाह उपलब्ध कराते हुए नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी और दानीकुंडी के निर्माणाधीन बेड वार्ड का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए जाने कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(रिपोर्ट चंदन अग्रवाल)