ग्वालियर :( राजीव शुक्ल)
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में गूजरी महल संग्रहालय किलागेट ग्वालियर पर प्राचीन वाद्ययंत्रों की नवीन दीर्घा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमित सदस्य भाजपा श्री राकेश जादौन, उपसंचालक गूजरी महल संग्रहालय श्री पीसी महोबिया, असिस्टेंट इंजीनियर श्री संतोष कुमार नामदेव, श्री राघवेन्द्र तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमारी पुरानी स्मृतियां संग्रहालय के माध्यम से आज भी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर तानसेन तथा बैजू बाबरा जैसे महान संगीतकारों की धरती रही है। संगीत को बडावा मिले इसके लिये शासन स्तर पर आपको जहां मेरी आवश्यकता है, आप मुझे अवगत करायें। उन्होंने कहा कि राजा मांनसिंह तोमर द्वारा इस महल में रानी मृगनयनी के लिये वाद्य गायन कक्ष का निर्माण कराया गया। जिसमें प्रसिद्ध ध्रुपद गायक बैजू बाबरा द्वारा रानी को संगीत की शिक्षा दी जाती थी। आज खुशी का दिन है कि इस प्राचीन बाद्ययंत्रो की दीर्घा का शुभारंभ करने का अवसर मिला। साथ ही उपसंचालक श्री पीसी महोबिया ने संग्रहालय में लगाये गए वाद्य यंत्रो की जानकारी दी। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संग्रहालय का भ्रमण कर संग्रहालय में रखे वाद्य यंत्रो की जानकारी ली।