एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई अपने ना-पाक इरादों से बाज नहीं आ रही हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को लगातार ऐसे अलर्ट मिल रहे हैं कि ये दोनों मिलकर कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में फिदायीन हमले या अन्य कोई आतंकी वारदात कर सकते हैं।
आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी ने कश्मीर में अपने स्लीपर सेल के जरिए भारतीय सुरक्षा बलों के राशन में जहरीला पदार्थ मिलाने की योजना बनाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया इकाई ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले ऐसे कई मैसेज इंटरसेप्ट किए हैं। इनमें साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी तरह से कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों के राशन में जहरीला पदार्थ मिलाया जाए।
खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को सचेत कर दिया है। सेना और अर्धसैनिक बलों की सभी इकाइयों के पास इस बाबत लिखित अलर्ट भेजा गया है। सभी बलों के राशन डिपो की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जहां से राशन आता है, वहां पर भी सुरक्षा बलों की खुफिया विंग नजर रख रही है। इसके अलावा राशन लेकर आने वाली गाड़ियों को कई जगह पर चेक किया जा रहा है।