गौरेला पेंड्रा मरवाही 4 जून 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सभी विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव के संबंध में आज बैठक ली है। कलेक्टर ने 16 जून को सभी विद्यालयों में विधिवत शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन करते हुए बच्चों को किताब, स्कूल ड्रेस का वितरण भी शाला प्रवेशोत्सव के दिन करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने जिले के ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने अपने ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित रूप से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 10 जून तक सभी विद्यालयों मे साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए तथा जिले में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करके उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाए जाने कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के सिकल सेल, एनीमिया आदि का जांच करते हुए प्रत्येक मंगलवार को आयरन फोलिक एसिड खिलाए जाने कहा, जिससे बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर निश्चित समय पर उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विद्यालयों के लिए आवश्यक मरम्मत कार्यों को भी 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में विभिन्न खेलों का त्रिस्तरीय प्रतियोगिता 7 जून से
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में जिला, विकासखंड, संकुल और ग्राम पंचायत स्तर पर हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने खेल प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारी के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।इसके तहत 7 से 9 जून तक ग्राम पंचायत स्तरीय, 10 से 11 जून तक संकुल स्तरीय, 12 से 13 जून तक खंड स्तरीय और 14 से 15 जून तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जिले के 41 ग्राम पंचायत होंगे सम्मानित I
*जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए जनप्रतिनिधियों से श्रमदान का आग्रह कलेक्टर शामिल होंगी श्रमदान कार्यक्रम में I
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर परपर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों एवं स्व सहायता समूह को पुरस्कार हेतु आवेदन करानेनोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य पूर्ण हो चुके अपने प्रभार के ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई अभियान चलाकर कचरा संग्रहण कार्य को प्रारम्भ कराने कहा है।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के दिशा में बेहतर काम करने वाले एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य को प्रभावी रूप से लागू कराने वाले ग्राम पंचायतों और महिला स्व-सहायता समूह को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन कराने कहा है ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले जिले के 41 ग्राम पंचायत पुरस्कृत होंगे। इनमें पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर, गोढा, तिलोरा, आमाडांड, अड़भार, लाटा, सोनबचरवा, टंगियामार, कोटमीकला एवं बचरवा को सम्मानित करेंगे। गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनगवां, बनझोरका, डाहीबहरा, गांगपुर, पंडरीपानी, बढावनडांड, खोडरी, ललाती, उमरखोही, दोजरा, ठेंगाडांड एवं हर्री पंचायत को और मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत डोगरिया, धनपुर, रटगा, पथर्रा, रूमगा, सेखवा, मटियाडांड, मडई, नगवाही, गुदुमदेवरी, मझगवां, कछार,बरौर, बगरार, अमेराटिकरा, धनोरा, मनोरा, बंधौरी एवं चचेडी को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जनजागरूकता के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि वे सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव को सूचित करें। एक साधारण फ्लेक्स तैयार कर लें। ग्राम पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन , स्वसहायता समूह के अध्यक्ष और सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक को सूचित करें। ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक के लिए मुनादी कराएं। उन्होंने कचरा कलेक्शन के लिए तशला, टोकरी, रापा एवं बोरी आदि की व्यवस्था करने तथा एकत्रित की गई कचरा को सेंटर में ले जाने हेतु आवश्यक होने पर छोटी वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री चौधरी नगर पंचायत गौरेला के बांधामुड़ा में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होंगी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में स्वछ वातावरण निर्मित करने जनप्रतिनिधियों से श्रमदान के लिए आग्रह किया है।