महिला की शिकायत पर किया गया अपराध पंजीबद्ध जनदर्शन याने छत्तीसगढ़ पुलिस की बहु आयामी योजना जिसमे पुलिस के द्वारा प्रत्येक शिकायत पर जांच उपरांत त्वरित रूप से कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला जीपीएम में भी प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी को कार्यालय में आमजनों की शिकायत सुनने के लिए अलग अलग दिन जनदर्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा निर्धारित किया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान बांधामुड़ा निवासी प्रीति पाल पिता रामेश्वर पाल के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई कि पड़ोस के शंकर राठौर पिता राजकुमार राठौर निर्माणाधीन मकान में कि यहां काम मत करो कहकर गालीगलौज करते हुए मारपीट किया है। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने शिकायत पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए गौरेला थाना प्रभारी को शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महिला की शिकायत पर आरोपी शंकर राठौर के विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 235/ 22 धारा 294,323,506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध प्रतिबन्धक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री बंसल जनदर्शन में आम लोगो की शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध है।