लंदन. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मैच में लगभग नामुमकिन दिख रही 300 रन से भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को चमत्कार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा है कि हमें 600, 500, 400 रन बनाने होंगे और फिर सामने वाली टीम को 50 रन पर ऑलआउट करना होगा। अगर इस बारे में वास्तविकता से सोच सकते हैं, तो कोशिश भी कर सकते हैं।
सरफराज ने कहा, “जाहिर है हम यहां सारे मैच जीतने आए हैं। हम आखिरी मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन हमें वास्तविकता में रहना होगा। अगर अल्लाह मदद करें तो चमत्कार भी हो सकते हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता मैच जीत की ही रहेगी।”
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का उच्चतम स्कोर 348 रन है, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बनाया। जबकि इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर 397/6 रहा है, जो इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।