भोपाल । राजधानी में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरु होगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी बी-नेस्ट के स्टार्टअप ने मौजूदा रिक्शा को ई-रिक्शा में तब्दील कर नगर निगम को सौंपा है। अब प्रदूषण रहित ई-रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू होगा। प्रदूषण रहित ई-रिक्शा की विशेषता यह है कि एक बार चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर तक चलता है। पहला ई-रिक्शा का संचालन आज गुरुवार से शुरू हो चुका है। पहले ई-रिक्शा को बुधवार को नगर निगम को सौंपा गया है।
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने ई-रिक्शा का डेमो देखा। नगर निगम के मौजूदा गारबेज रिक्शा को मोडिफाइड कर स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेटर(स्टार्टअप) बाईक्स प्राईड ने ई-रिक्शा में तबदील कर दिया है। इस ई-रिक्शा में कम मेहनत कर निगमकर्मी ज्यादा से ज्यादा घरों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर सकेगा। यह ई-रिक्शा तीन मोड पर चल सकेगा। इनमें पैडल, मोटर व पैडल-मोटर मोड में चलाया जा सकता है। इससे कम मेहनत कर कर्मचारी अधिक से अधिक एरिया से कचरा कलेक्शन कर सकेगा। दावा किया जा रहा है कि एक बार में ई-रिक्शा में 400 से 500 किलो कचरा एकत्र कर ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *