रायपुर। जगदलपुर । इंद्रावती बचाओ जन जागरण अभियान और शहर के सबसे पुराने बस्तर हाई स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को स्कूल परिसर में 51 पौधे रोप कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।स्कूल की छात्र छात्राओं शिक्षक,शिक्षिकाओं के द्वारा यहां पौधारोपण किया गया।अपराहन 3:30 बजे इंद्रावती बचाओ जन जागरण अभियान के सदस्य बस्तर हाई स्कूल पहुंचे और यहां पदस्थ शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न किस्म के फलदार पौधे लगाये।स्कूल के बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ पौधे लगाने पहुंचे थे।पौधारोपण के बाद पौधों में खाद भी बच्चों ने डाला और इन पौधों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली।स्कूल की प्राचार्या  सुषमा झा ने बच्चों से कहा की वर्तमान परिस्थिति में पौधे लगाने से आने वाला भविष्य सुखमय होगा, भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग पौधों से दूर होते जा रहे हैं।कंक्रीट के जंगल मनुष्य को ग्लोबल वार्मिंग की तरफ धकेल रहा है और इसे रोकने के लिए पौधे अहम भूमिका निभा सकती है।इसलिए चाहे वह स्कूल हो या अन्य स्थान पौधे लगाने से पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है।ऐसे अवसर पर ना केवल पौधे लगाएं बल्कि उसकी देखरेख भी करें,पौधे जब बड़े होंगे फल के साथ-साथ लोगों को ऑक्सीजन भी मुहैया कराएंगे और पेड़ो से मिलने वाले ऑक्सीजन की हमे जरूरत है।बस्तर हाई स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को अपने गांव,खेत,खलियान,घरों में भी ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया,इंद्रावती बचाओ अभियान की तरफ से लगातार विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलों सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य वृहद रूप से किया जा रहा है।आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पौधे लगाए जाएंगे,जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रहीं है।इससे पहले भी कई जगहों पर इंद्रावती बचाओ जन जागरण अभियान के द्वारा पौधे रोपे गए हैं।अभियान से जुड़े लोगों के जन्मदिवस या विवाह सालगिरह की याद में भी पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि उन पौधों की जिम्मेदारी के साथ साथ ऐसे खास दिन को उन्हें याद दिलाता रहे।जनजागरण अभियान के सदस्यों के द्वारा इस वर्ष वर्षा ऋतु में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिनमें से 40% पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं पूरे 4 माह जिले भर में पौधे लगाने का कार्य प्रस्तावित है।ग्रामीण इलाकों और नदी किनारे भी पौधे लगाने हेतु ग्रामों की सूची तैयार की जा रही है ताकि वहां आम,पीपल,नीम और अन्य किस्मों के पौधे लगाए जा सकें,बुधवार को बस्तर हाई स्कूल परिसर में पौधारोपण के दौरान प्राचार्य सुषमा झा,जी सूर्या राव,योगेश दास,एस.एन तिवारी,हेमन्त पाणिग्रही,के के वर्मा,ए.के जैन,सतीश मिश्रा,बी.एस राजकुमार,यू.डी पटनायक,निरंजन दास,अतुल शुक्ला,हरेंद्र सिंग राजपूत,पवन दीक्षित,श्रीमती एस कुंडू,चंचला बाघमार,विद्या निमजे,फुलेश्वरी डोंगरे,अनीता रात्रे, सुजाता भद्रे,जयश्री शेंडे,सविता नायर,एन.कमल,शमशाद गोरे,दीप्ती ठाकुर,ज्योति ठाकुर,अभियान के सदस्यों में सुश्री उर्मिला आचार्य,अनिता राज,गायत्री आचार्य,प्रीतम कौर,करमजीत कौर,गीता आचार्य,लक्ष्मी कश्यप,संध्या बरबरबार,गाजिया अंजुम,अजय पाल सिंह,धर्मेंद्र महापात्र,दिनेश सर्राफ,अर्चना,कलवेंद्र सिंग राजू,सहित बड़ी संख्या में बस्तर आई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं अभियान से जुड़े सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *