नई दिल्ली : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट शुक्रवार को पेश किया गया. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया. पीएम मोदी ने इस बजट को देश की समृद्ध बनाने वाला बताया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) से भारतीय रेलवे को रेल रूट पर अधिक भीड़ घटाने में सहायता मिलेगी. साथ ही इससे आम आदमी को भी फायदा होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने बजट भाषण में कनेक्टिविटी को अर्थव्यवस्था का जीवन बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी तरीके की कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है. बता दें कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) की ओर से देश में दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शामिल हैं. दोनों को ही 2021 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है.