भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज अपने ‘विजन भोपाल’ को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था में जीतू या हारूं, भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए काम करुंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने भोपाल लोकसभा वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन दे दिया है। 2021 का मास्टर प्लान सितंबर तक तैयार हो जाएगा।

भोपाल की सबसे बड़ी समस्या ओल्ड सिटी में ट्रैफिक जाम की है। 4 हजार बेड का अस्पताल बनने से ओल्ड सिटी में ट्रैफिक जाम और ज्यादा बढ़ेगा। वे बोले- जनप्रतिनिधियों से बात करके किसी भी समस्या का निराकरण आसानी से किया जा सकता है। भोपाल में एयर कार्गों हब के साथ लॉजिस्टिक कार्गो हब भी बनना चाहिए। अभी केंद्र ने लॉजिस्टिक कार्गो हब का ड्राफ्ट तैयार किया है। हम उसका अध्ययन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने को लेकर मैं प्रभारी मंत्री का आभारी हूं, भोपाल से मोहल्ला क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। भोपाल की शान बड़े तालाब को बचाने के ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। पहले ड्राफ्ट एक्ट ऑनलाइन लाना चाहिए, पब्लिक हीयरिंग होनी चाहिए, फिर किसी भी विधेयक को विधानसभा में लाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *