Bhopal :- भारी जनादेश के साथ दोबारा सत्ता में आई मोदी सरकार ने बीते शुक्रवार को बजट पेश किया, जिसमें सरकार ने किसान, गरीब, गांव, महिलाओं और सरकारी नीतियों को फोकस में रखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 के पहले पूर्ण बजट को पेश किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी बढाने की घोषणा की, जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा. ऐसे में अब मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को लेकर केंद्र पर तो तंज कसा ही, साथ ही साथ भगवान राम पर भी अजीबो-गरीब बयान दे बैठे.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ‘महंगाई भगवान राम ने बढ़ाई है, क्योंकि यह चुनाव भगवान राम के नाम पर लड़ा गया था, लेकिन अब भगवान राम भी आज-कल काफी परेशान हैं क्योंकि उनका मंदिर आज तक नहीं बना. पेट्रोल-डीजल के दाम मोदी जी ने नहीं बढ़ाये भगवान राम ने बढ़ाये हैं. वह तो यह कहेंगे कि जो चुनाव जीता उसमे मंहगाई का मुद्दा नहीं था. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का मुद्दा नहीं था. क्यों नही था? चुनाव शहीद सैनिकों की विधवाओं के सिंदूर पर चुनाव लड़ा गया.’