भोपाल: शहर मे 20 – 22 अगस्त को जोरदार हवा के साथ हुई बारिश से 500 से ज्यादा पेड़ उखड़ जाने से आवागमन और स्वच्छता अभियान बाधित हो रहा है I हाल ये है कि अभी तक चार इमली, 1100 सरकारी आवास, 75 बंगले रोड पर टूटे हुए पेड़ सड़क किनारे गिरे हुए है और कुछ सड़कों पर झूल रहे है I जिससे प्री मॉनसून सुधारीकरण पर सवाल उठ रहे है I

एक रिपोर्ट के अनुसार बिज़ली कंपनी और नगर निगम दोनों एक वित्तीय वर्ष में पूरे प्रदेश मे करोड़ों रुपये इस पर खर्च कर चुके है I फिर भी हालत जस के तस बने हुए है I