शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धामन्टूक के आदिवासी मजरे में अचानक 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. एक ही रात में फैली बीमारीके कारण लोगों को डर सता रहा है, जिसकी वजह से वे टोटकों का भी सहारा ले रहे हैं. सूचना मिलने पर कोलारस व बदरवास की स्वास्थ्य टीम प्रभावित गांव के लिए रवाना हो गई, जहां वे मरीजों का परीक्षण कर रही हैं.
कुएं के पानी से फैली बीमारी
लोगों का कहना है कि सभी लोग हैडपंप का पानी पीते थे, लेकिन पिछले कई दिनों से हैंडपंप खराब है, जिसकी वजह से वो कुएं का पानी पी रहे थे. संभावना जताई जा रही है कि कुएं का पानी बारिश के चलते गंदा हो गया और इसी से यह बीमारी फैली रही है.ग्रामीणों ने मुताबिक कुएं के दूषित पानी पीने से लोगों को अचानक उल्टी व दस्त के साथ सर दर्द, पेट दर्द होने लगा और देखते ही देखते बच्चे भी इसका शिकार हो गए. फिलहाल ग्रामीणों में इस अज्ञात बीमारी से खौफ पैदा हो गया है और लोग इससे छुटकारा पाने के लिए टोटकों का सहारा ले रहें हैं.