जयपुर। पुलिस ने एक ऐसी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कि सरकारी नौकरी लगवाने और टेंडर दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता है। सीकर में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसओजी ने डॉक्टर पारुल शर्मा को गिरफ्तार किया है। 66 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी डॉ. पारुल शर्मा से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है।
परिवादी को आरोपी से दो अन्य लोगों ने मिलवाया था, जिनकी भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है। परिवादी को आरोपी पारुल शर्मा ने सचिवालय के पास स्थित सरस पार्लर की कैंटीन में मिलने बुलाया और अपने आप को सीकर मेडिकल कॉलेज में नोडल ऑफिसर बताते हुए राजनीतिक पहुंच का हवाला दिया। इसके साथ ही परिवादी को झांसी में लेकर सात नए मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यों के टेंडर दिलवाने और लैब टेक्नीशियन व एलडीसी के पदों पर नियुक्ति दिलवाने का झांसा देते हुए 66 लाख रुपए हड़प लिए।