रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब चुनावी बिगुल बज गया है I भाजपा के शीर्ष नेतृत्व राज्य में अपने अपने स्तर पर विकास को लेकर दावा कर रहे है I पिछ्ले दो दिन से केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञापन में छत्तीसगढ़ की विकास की तस्वीरें दिखाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार का जो विज्ञापन आया है उसमे जिस जगदलपुर एयरपोर्ट पीएम मोदी द्वारा शुरू करने की बात की गई है वो राज्य सरकार द्वारा संचालित है I जिसका नामकरण राज्य सरकार द्वारा किया गया है I साथ ही 2018 से अब तक 5 लाख 4 हजार 808 घरों में विद्युतीकरण का काम हुआ है , सड़कों के निर्माण में भी वर्ष 2021 – 22 में हमारा प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जिसका सीधा मतलब हुआ कि हमारे कार्यकाल में ज्यादा और अच्छा काम हुआ है I
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए बोला कि भारत सरकार जिसका श्रेय लेना चाहती है और भाजपा के लोग कहते है कि यहां कोई काम नहीं हुआ I केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञापन इसका प्रमाण है I
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को सराहे जाने पर खुशी जाहिर की है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 8, 2023
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमें विभिन्न योजनाओं का राज्यांश समय से उपलब्ध कराएगी।#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार@PMOIndia pic.twitter.com/XhUGeWOFfb