नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज (Test Series) भी जीत ली है. जमैका (Jamaica) में खेले गए दूसरे टेस्ट में 257 रन की इस जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए बतौर कप्तान 28 वीं टेस्ट जीत हासिल की. विदेश में टेस्ट जीत के मामले में विराट कोहली पहले ही धोनी और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ भारत के सबसे कामयाब कप्तान बन चुके हैं.
हालांकि ऐसा नहीं है कि वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली के लिए सब कुछ अच्छा ही रहा है. भले ही भारतीय कप्तान के तौर पर कोहली ने इस दौरे पर कई ऐतिहासिक मुकाम हासिल किए हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यहां तक कि जमैका टेस्ट की दूसरी पारी में तो वे क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इस प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बुरी खबर आई है.