वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन कर लिया है. दौरे का आगाज टी20 और वनडे सीरीज से होगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे ही दो नाम हैं मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं, दोनों ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते ही चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दोनों को जगह दी.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ये है टीम
वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.
टी20 टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.
टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा.