छत्तीसगढ़ में एपीएल परिवारों यानी गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। कार्ड बनाने के बाद 2 अक्टूबर से एपीएल परिवारों को भी राशन कार्ड बांटा जाएगा जिससे पीडीएस की राशन दुकानों से वो 10 प्रति रुपए किलो की दर से अधिकतम 35 किलो चावल ले सकेंगे। रायपुर जिले के खाद्य अधिकारी ने बताया की एपीएल राशन कार्ड के लिए 10 सितंबर से नगर निगम और जनपद स्तर पर फॉर्म बांटे जाएंगे। कार्ड के लिए फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। दस्तावेजों में आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इस योजना का फायदा सिर्फ राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा। फॉर्म जमा करने के बाद कर्मचारी हितग्राही का भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद ही कार्ड बनाया जाएगा।
10 से 17 सितंबर के मध्य राशनकार्ड बनाने शिविर लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत व निकाय क्षेत्रों में वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। सरकारी कार्य दिवस में सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से शाम 6 बजे के मध्य आवेदन लिए जाएंगे। निर्धारित प्रारूप व दस्तावेजों के साथ आवेदन लिए जाएंगे। इसमें आधार कार्ड, बैंक खाता, दो फोटो फार्म के साथ जमा लिए जाएंगे। अन्य श्रेणी के लिए इस दौरान आवेदन नहीं लिए जाएंगे। निर्देश दिए गए हैं।