रायपुर: पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पर शिकंजा कसने लगा है. डॉ. पुनीत गुप्ता (Dr. Punit Gupta) के कार्यकाल में डीकेएस (DKS) सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई अनियमितता के लिए जांच कमेटी का गठन राज्य सरकार ने कर दिया है. इससे अमित जोगी के बाद अब रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर खतरे की तलवार लटक रही है.
राजधानी रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में अनियमितता के मामला में सीएम भूपेश बघेल ने जांच के निर्देश दिये हैं, जिसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. हॉस्पिटल के निर्माण में शासकीय धन के अविवेकपूर्ण ढंग से व्यय की जांच के लिए मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सचिव स्वास्थ्य सदस्य बनाए गये हैं. ये समिति विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करके एक माह के भीतर अपना प्रतिवेदन सौंपेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल के निर्माण पर हुए संपूर्ण व्यय का 2 माह में सीएजी से आडिट कराने के निर्देश भी सरकार की ओर से दिए गए हैं. साथ ही इसके निर्माण में छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन की भी भूमिका रही है. इसलिए उसका भी आडिट साथ-साथ कराने को कहा गया है.
मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का कहना है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और इसकी जांच होनी भी जरूरी है. इधर जांच को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि कांग्रेस सरकार लगातार बीजेपी नेताओं और उनसे जुड़े लोगों को टारगेट कर जांच करा रही है, लेकिन उनकी बनायी पिछली जांच कमेटियों में कुछ भी नहीं निकला. इससे साफ है कि सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है.