दिल्ली. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जेसीसी जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबियत में सुधार हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सीनियर जोगी को आईसीयू (ICU) से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अजीत जोगी के कुछ और मेडिकट टेस्ट होने बाकी हैं. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में डॉक्टरों की टीम अजीत जोगी के हेल्थ को मॉनिटर (Monitor) कर रही है. अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी (Renu Jogi) भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं.

गुरुवार रात को अजीत जोगी की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, 73 वर्षीय अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.

दूसरी तरफ हलफनामे में जन्म स्थान (Birth Place) की गलत जानकारी देने के मामले में फंसे अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) की भी तबियत फिर बिगड़ गई है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की शिकायत थी. बता दें कि अमित जोगी ने कोर्ट (Court) में अर्जी लगाकर मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराए जाने की मांग की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने इलाज के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए थे. फिलहाल उनका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *