नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से बागी विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ट्वीटर पर इस्तीफा दिया और शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर पहुंचकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसके बाद लांबा ने बताया कि कांग्रेस से उनका 25 वर्षों का रिश्ता रहा है।
पिछले 6 साल से वह पार्टी से दूर रहीं। उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब खास आदमी पार्टी बन गई है। इसलिए उससे दूर रहना ही बेहतर है। इसलिए कांग्रेस पार्टी में वापसी की है। इससे पहले लांबा ने आप नेतृत्व पर ट्विटर पर उनका इस्तीफा स्वीकार करने को कहा। हालांकि इस पर पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लांबा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल, आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के अनुसार, पूरे अहंकार के साथ कहा कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा इस्तीफा स्वीकार करेगी।