नई दिल्ली: केंद्र ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से बफर स्टॉक से प्याज (Onion) लेकर उसे नागरिक आपूर्ति विभाग और राशन की दुकानों के जरिये 23.90 रुपये किलो के भाव पर बेचने को कहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज के ऊंचे दाम को देखते हुए केंद्र ने यह कदम उठाया है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्याज का भाव दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 39-40 रुपये किलो है. शहर में कुछ खुदरा विक्रेता गुणवत्ता और स्थान विशेष के आधार पर इसे 50 रुपये किलो के भाव पर बेच रहे हैं.
मदर डेयरी सफल दुकानों के जरिये 23.90 रुपये किलो के भाव पर बेच रही है प्याज
सरकार के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के साथ-साथ मदर डेयरी बफर स्टॉक से प्याज लेकर उसे राष्ट्रीय राजधानी में बेच रहे हैं. मदर डेयरी सफल दुकानों के जरिये प्याज 23.90 रुपये किलो के भाव पर बेच रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हमने दिल्ली सरकार से केंद्रीय बफर स्टॉक से प्याज नागरिक आपूर्ति विभाग और राशन की दुकानों के जरिये बेचने का आग्रह किया है.