प्रदेश में लगातार हो रहे बारिश को लेकर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। सीएम कमलनाथ ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है जबकि अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि ‘प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश अनवरत जारी है, अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की संभावना है, भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है, भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रशासन को पूर्व से ही निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के तहत जितने भी जलभराव वाले क्षेत्र हैं। निचली बस्तियां व डूब प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां पर विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाए।

उन्होंने आगे लिखा कि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है, उनकी पूरी मदद की जाएगी।’

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर जमकर हमला बोला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने बीते सोमवार को भिंड (Bhind) जिले में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर जमकर हमला बोला. सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी वालों के आंख और कान नहीं, बल्कि सिर्फ मुंह ही चलते हैं. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के लोग घोषणाएं करते थे, अब आलोचनाएं करने लगे हैं. बता दें कि सीएम कमलनाथ ने भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाहा (Bhind MLA Sanjeev Singh Kushwaha) के रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. सीएम कमलनाथ ने भिंड और वहां के विधायक को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी. उन्‍होंने कहा, ‘मैं भिंड के विधायक को वही अधिकार (Authority) देता हूं, जो मेरे छिंदवाड़ा के विधायक को है. हम पूरे प्रदेश को एक नजर से देखते हैं और यही कांग्रेस (Congress) की असली पहचान है.’ उन्होंने कहा कि भिंड के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, कांग्रेस वह जरूर करेगी इस मौके पर सीएम कमलनाथ के साथ मंत्री डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh), मंत्री प्रद्युम्न सिंह (Pradyumn Singh), महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi) समेत सपा विधायक राजेश शुक्ला (Rajesh Shukla) और निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि 15 साल बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तब यह प्रदेश बेरोजगारी (Unemployment), किसानों की आत्महत्या (Suicide of Farmers) और बलात्कार (Rape) के मामलों में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *