अमेरा। बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित छेरकपुर में एक ग्रामीण की निजी भूमि पर कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं, तहसीलदार के आदेश के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई है। उधर, तहसीलदार ने आदेश की अवहेलना किए जाने की जानकारी अपर कलेक्टर से की है, जिसके बाद पलारी थाना को 8 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि छेरकपुर निवासी टामन कन्नोजे पिता जोईधा की जमीन अमेरा पटवारी हल्का 25 में स्थित है। टामन कन्नोजे पिता जोईधा द्वारा अपनी जमीन पर मकान बनवाया जा रहा था। इसी दौरान 18-19 जून की मध्य रात्रि वहां दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत तहसीलदार पलारी थाना पलारी को की गई। लेकिन तहसीलदार पलारी के द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद कब्जाधारियों द्वारा दबंगई के साथ दीवाल खड़ा करना शुरू कर दिया गया। रविवार को मुख्यमंत्री की बलौदाबाजार यात्रा के दौरान अधिकारियों की व्यस्तता के दौरान वहां दीवा खड़ी कर दरवाजा लगा दिया गया। शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की जाने से दबंगई की हद पार होते नजर आ रही है।