छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मंतूराम पवार को आखिरकार पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अंतागढ़ टेप कांड मामले में बीजेपी की किरकिरी के बाद पार्टी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मामले में आदेश जारी कर दिया है।

बीजेपी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से मंतूराम पवार को निष्कासित किया जाता है।वहीं पार्टी से निष्कासन के बाद मंतूराम पवार ने बयान दिया है। पवार का कहना है कि मुझे पार्टी से बिना नोटिस दिए निकाला गया है, पार्टी को मुझसे कारण तो पूछना चाहिए। बता दें मंतूराम पवार बीजेपी के आजीवन सक्रिय सदस्य थे।

गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम मुख्य आरोपी हैं। मंतूराम पवार ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए अंतागढ़ टेपकांड मामले में साढ़े सात करोड़ रूपए के डील होने की बात कही थी। इसके अलावा मंतूराम ने पूर्व सीएम रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, फिरोज सिद्दकी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।बता दें 2014 में हुए अंतागढ़ उपचुनाव में मंतूराम पवार कांग्रेस के प्रत्याशी थे और अंतिम समय में नाम वापस लेकर राजनीतिक भूचाल ला दिया था। वहीं घटना के कुछ महीने बाद एक ऑडियो टेप सामने आया था जिसमें तमाम खरीद फरोख्त का जिक्र किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *