हाउसिंग प्रोपर्टी बाजार में तेजी लाने के लिए सरकार एक बड़े राहत पैकेज पर काम कर रही है। इसके तहत खराब क्रेडिट हिस्ट्री वालों को होम लोन दिलाने के लिए सरकार गारंटी लेगी। इसके लिए सरकार एक फंड बनाने की सोच रही है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार हाउसिंग सेक्टर में जान फूंकने के लिए एक राहत पैकेज पर काम कर रही है। उस पैकेज में लोन गारंटी योजना को शामिल किया जा सकता है।
सरकार की लोन गारंटी योजना से घर खरीदने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। गारंटी मिलने से बैंक भी बिना संकोच के कर्ज देंगे। साथ ही जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, उन्हें कम ब्याज दर पर होम लोन मिल सकेगा।
योजना के लिए सरकार एक फंड तैयार करेगी, जिससे घर खरीदने वालों की संख्या बढ़ सकती है और अनबिके फ्लैटों की समस्या भी हल हो सकती है। सरकार द्वारा बैंकों को गारंटी मिलने से बैंक ग्राहकों को बिना डर के कर्ज दे सकेंगे।