सऊदी में तेल कंपनी अरामको के प्लांट पर हमले के बाद कच्चे तेल के दामों में तेजी आ सकती है। जिसके बाद भारत में पेट्रोल के दाम 7 रुपये तक बढ़ सकते हैं। सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार की कीमतों में तेजी देखी गई। हमले की वजह से दुनिया के सबसे बड़े क्रूड उत्पादक देश सऊदी अरब की आपूर्ति लगभग आधी रह गई है। इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 20 फीसदी की तेजी आई है। 1991 के बाद इंट्रा-डे (एक दिन में) में यह सबसे बड़ी तेजी है। जानकारों का कहना है कि इसका असर भारत में भी पेट्रोल की कीमतों पर पड़ सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल के दामों में 5 से 7 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सउदी इंक किताब के लेखक एलेन वाल्ड ने बताया कि सउदी अरब के पास प्रचुर मात्रा में तेल का भंडार है, जिससे उपभोक्ताओं की मांग को पूरा किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि इस कारण अरामको को किसी तरह का आर्थिक नुकसान होने वाला है।