बंगाली कालीबाड़ी समिति के कार्यकारिणी सदस्य जयदीप चक्रवर्ती ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरूण भद्रा पर गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रविवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया, 14 सितंबर की रात्रि को उनके मोबाइल पर श्री भद्रा का फोन आया, जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपमानजनक कथनों का उपयोग किया। इससे वे काफी व्यथित हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि हाल ही में बंगाली समाज का कार्यक्रम समिति के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें रविंद्रनाथ टैगोर प्रतिमा के अनावरण मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अरूण भद्रा ने स्वयंभू नेता बनने की कोशिश की। जबकि वह समाज का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम को मंत्री के सामने वे कैप्चर करने में लगे थे।
पत्रकारवार्ता में शामिल बंगाली कालीबाड़ी समिति के सचिव आशीषकांत घोष ने कार्यकारिणी सदस्य के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की निंदा की और कहा कि कालीबाड़ी समिति के संबंध में आरोप-प्रत्यारोप का जवाब लीगल सेल के प्रभारी द्वारा फर्म एंड सोसायटी को दिया जा रहा है। पत्रकारवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस के पीसीसी सचिव द्वारा समिति के चुने हुए प्रतिनिधि को अपशब्द कहे जाने को निंदनीय बताते हुए कहा, प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। पहले सहकारी समिति का मामला और अब बंगाली समाज में बलात कब्जा चाहते हैं। इस पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।