भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से किसान और आमजन प्रभावित हैं। प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही है। बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 20 सितंबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में धरना-प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन के जरिए पार्टी सरकार पर किसानों को तत्काल राहत देने के लिए दबाव डालेगी।
प्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की भयावह स्थिति बन गयी है। प्रदेश का किसान जब विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, तब मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार उन्हें राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है और न नुकसान का आंकलन कर रही है। कांग्रेस सरकार के इस लापरवाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ और बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने 20 सितम्बर को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है। धरने के पश्चात कार्यकर्ता किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायकगण विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धरना आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।