जांजगीर: जांजगीर-चांपा (Janjgir Chamapa) जिले में संचालित केएसके (KSK) महानदी वर्धा पॉवर प्लांट ताला लटका दिया गया है. प्रबंधन ने प्लांट (Plant) के गेट पर लॉक आउट (Lock Out) का बोर्ड लगवा दिया है. इसके चलते प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. लॉक आउट के विरोध में प्लांट में काम करने वाले मजदूर व कर्मचरी मंगलवार को सड़कों पर उतरे. प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. ये क्षेत्र का सबसे बड़ा पावर प्लांट था. निर्माण के दस साल के भीतर ही इसमें लॉक आउट बोर्ड लगा दिया गया है.
जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) जिले के अकलतरा (Akaltara) विधानसभा क्षेत्र के अकलतरा-बिलासपुर (Bilaspur) रोड में वर्ष 2009 -10 में केएसके प्लांट (KSK Plant) का निर्माण शुरू हुआ था. इसके लिए अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों की हजारों एकड़ जमीन प्लांट के लिए यह कहकर अधिग्रहित की थी कि क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा 3600 मेगावाट उत्पादन क्षमता का पॉवर प्लॉट स्थापित हो रहा है. क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र से बेरोजगारी दूर होगी, लेकिन 17 सितंबर को प्रदेश के सबसे बड़े केएसके महानदी वर्धा पावर लिमिटेड मे तालाबंदी हो गई है.