भोपाल । भोपाल जिला पंचायत की बेरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली बरोड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच बलवीर सिंह दांगी और सचिव राधेश्याम मेहर पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं । मीडिया से चर्चा के दौरान ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अन्य किसी के खातों में सरपंच सचिव ने अधिकारियों से मिलीभगत कर डलवा दी है, ग्रामीणों के अनुसार लगभग 12 हितग्राही दरवाजी गांव के निवासी हैं जिनकी आवास योजना स्वीकृत हुई थी, किंतु सरपंच सचिव द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर प्रथम किश्त दूसरों को दिलवा दी गई है । प्रथम दृष्टया तो यह एक मानवीय चूक नजर आती है लेकिन तह में उतर कर देखने पर स्पष्ट होता है कि गलती एक – दो या कुछ हितग्राहियों के प्रकरण में हो सकती है, किंतु लगभग एक दर्जन हितग्राहियों के साथ इस प्रकार की गलती होना निश्चित रूप से बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है । वही इस संबंध में ग्रामीणों को यह जानकारी तब मिली जब उन्होंने उच्च कार्यालयों से आवास योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की, ग्रामीण उस समय हक्के बक्के रह गए जब उन्हें मालूम चला कि उनके सपनों के आशियाने को बनाने का पैसा अन्य लोगों के हाथों में दिया जाकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है ।
ग्रामीणों ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा की सरपंच बलबीर सिंह दांगी एक बाहुबली व्यक्ति है और क्षेत्र में खासा दबदबा रखते हैं । पंचायत अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसाने तक की धमकी भी की जा चुकी है, इन मामलों में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, और भ्रष्टाचार के इन मामलों पर ग्रामीणों द्वारा बेरसिया जनपद के अधिकारियों से लेकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ तथा  जिला पंचायत अध्यक्ष तक को लिखित शिकायत की गई है । पूरे प्रकरण की पड़ताल करने हेतु जब बरोड़ी सरपंच से चर्चा की गयी तो सरपंच ने कहा कि यह एक गड़बड़ी है, जिसकी अपात्रों से रिकवरी कर शासन की राशि को वापस जमा कराया गया है । किंतु वापस राशि जमा होने से संबंधित कोई भी प्रमाण सरपंच बलवीर दांगी नहीं दिखा पाए ।
ग्रामीणों ने लगाए बैरसिया जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप
सरकारी दफ्तरों में शिकायतों के अंबार लगना कोई नई बात नहीं है लेकिन निराकरण कितनों का होता है यह देखने वाली बात होती है, अब भ्रष्टाचार के इस ताज़ा मामले और नए तरीके को आला अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं यह समय ही बताएगा । हालांकि ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर बेरसिया जनपद पंचायत के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप मीडिया के समक्ष लगाए हैं, ग्रामीणों का इस प्रकार से जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करना कहीं ना कहीं इस
बात की पुष्टि कर रहा है कि सरपंचों और सचिवों के फर्जीवाड़े में अधिकारियों की संलिप्तता होती है । इस संबंध में बैरसिया सीईओ से चर्चा करने के लिए कई बार फोन करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया, और न ही मेसेज का जवाब उनके द्वारा दिया गया ।
वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं को जान से मारने तथा अन्य मामलों में उलझा देने की धमकी देने के संबंध में बेरसिया थाना में ग्रामीणों ने आवेदन दिया था, थाना प्रभारी से जब मीडिया ने चर्चा की तब उन्होंने जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही । हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह भी है की ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के विषय में थाना प्रभारी महोदय को स्पष्ट जानकारी नहीं थी ।
इनका कहना है
1- शिकायत प्राप्त हुई है नियमानुसार जांच कराई जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
*सतीश कुमार एस*
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल ।
2- शिकायत प्राप्त हुई है जांच उपरांत रोजगार सहायक को टर्मिनेट किया गया है इसके साथ ही सरपंच पर भी धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
*मनमोहन नागर*
अध्यक्ष
जिला पंचायत भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *