नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को महाराष्ट्र  और हरियाणा  विधानसभा चुनाव 2019  की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन दोनों राज्यों में एक ही चरण में 21 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में 64 सीटों के उपचुनावों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने पहली बार विधानसभा चुनावों और उपचुनावों में प्लास्टिक (Plastic) का इस्तेमाल न करने की अपील की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा  ने इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अरोड़ा ने राजनीतिक दलों से ईको फ्रेंडली  सामग्री (सामान) का इस्तेमाल करने की अपील की है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इसी साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले से दिए अपने भाषण में देश को सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) से मुक्त बनाने की अपील की थी. उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन इस अभियान के शुरू होने की बात कही. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के सभी विभागों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने दिनचर्या से हटाने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *