भोपाल । ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा या ग्रामीण क्षेत्रों में खासा दबदबा रखने वाले दबंगों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर कर बेच देने अथवा निजी उपयोग में लेने के कई प्रकरण देखने सुनने में आए हैं, लेकिन राजधानी की अमझरा पंचायत में एक नया और बेहद ही रोचक प्रकरण सामने आया है । जी हां ग्राम पंचायत अमझरा के ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचने के मामले सामने आए हैं, इस संबंध में सरपंच छोटेलाल मालवीय द्वारा आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी गई है । अवैध कब्जा कर निर्माण करने के संबंध में ताजा मामला खजूरी कला निवासी रूपा बाई का है । सरपंच छोटे लाल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि निवासी रूपा बाई द्वारा भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराये जाने की सूचना मिलने पर सरपंच सचिव हल्का पटवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य बंद कराया । सरपंच के अनुसार निर्माण कार्य पर रोक लगाने पर रूपा बाई द्वारा यह भूमि ग्राम बांसिया के निवासी भागीरथ मीणा द्वारा उन्हें विक्रय करना बताया गया । ठीक इसी प्रकार ग्राम बांसिया पठार में खसरा क्रमांक 17 में शकील अहमद निवासी बरखेड़ा पठानी द्वारा भी शासकीय भूमि पर निर्माण कर टेंट हाउस का कार्य किया जा रहा है, पूर्व में निर्माण कार्य रुकवाया गया था । ग्रामीणों के बुलंद और बेखौफ हौंसलों का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की बांसिया के ही निवासी जगदीश मीणा द्वारा आनंद नगर के राजेश गुप्ता को भी जमीन बेच दी गयी । इस प्रकार अवैध कब्जा कर जमीन बेचने की लिखित शिकायत सरपंच द्वारा आला अधिकारियों को की गई है ।
मामला हमारी जानकारी में है अमले द्वारा मौके पर जाकर काम रुकवाया गया था, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
राजकुमार खत्री
एसडीएम हुजूर भोपाल