रायपुर/ धमतरी: नवाचारों और समाज सेवा की भावना से कोई भी काम असंभव नहीं होता है I प्रशासनिक अधिकारी अगर कुछ करने की ठान ले तो जनता को उनके प्रयासों से सुविधाओं का लाभ मिलता है जिससे जिले और प्रदेश का विकास सम्भव हो पाता है I
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के प्रयासों और नवाचारों से उन्हें जल संरक्षण की दिशा मे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानमंत्री पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है जिसकी जानकारी स्वयं सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट कर दी है I
जल संरक्षण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी को Innovation District श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार।ज्ञात हो कि उन्हें यह पुरस्कार जिले में जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है।