रायपुर . प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग और इससे लगे बिलासपुर संभाग के बड़े हिस्से में रविवार को भारी बारिश हुई है। रायपुर समेत मैदानी इलाके में भी रुक-रुककर दिनभर पानी बरसा है। रायगढ़ और अासपास 11 सेमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। इस बारिश से प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले लबालब हैं और पुलों को छूने लगे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी राज्य के कई हिस्से में मध्यम वर्षा के अासार जताए हैं। दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास ऊपरी हवा में चक्रवात बना है। पंजाब से दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसी के साथ पश्चिम बंगाल और आसपास एक चक्रवात है। इन सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा 110 मिमी बारिश रायगढ़ जिले के लैलुंगा में हुई। जशपुर के दुलदुला में 100, पाली, कुनकुरी में 80, जशपुरनगर, पत्थलगांव में 70, मनोरा, घरघोड़ा, करतला, तमनार, कटघोरा सहित कई जगहों पर 50 से 10 मिमी बारिश हुई।

देश में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। 1 जून से 30 सितंबर तक मानसून अवधि में राज्य में औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है। सीजन को अभी एक दिन बाकी हैं और इससे ज्यादा 1232.9 मिमी बारिश हो चुकी है। अब तक की बारिश औसत से आठ फीसदी ज्यादा हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को भी राज्य में बारिश की संभावना है। इसलिए 30 सितंबर तक बारिश के आंकड़े और सुधर सकते हैं। राज्य के सभी जिलों में बारिश लगभग औसत के करीब हो चुकी है। सिर्फ तीन जिले जशपुर, मुंगेली और सरगुजा में ही कम बारिश वाले हैं। कमी का अंतर भी बहुत अधिक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *