भोपाल । राजधानी भोपाल में तमाम आला अफसरों की नाक के नीचे भ्रष्टाचार और काले कारनामों को अंजाम देने वाले कर्मचारियों की काली करतूतों का घड़ा फूट चुका है, जनता के सब्र का बांध भी उबाल मारते हुए फटने की कगार पर है । सरपंच सचिवों के कारनामे जनता को इतना त्रस्त कर चुके हैं कि जनता इनसे आज़िज़ आ गई है । हालिया माज़रा ग्राम पंचायत तूमड़ा का है, शुक्रवार को मुगालिया छाप में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कांग्रेस नेता धीरज गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तूमड़ा के दर्जनों रहवासियों ने पंचायत सचिव अर्जुन सिंह लबाना की काली करतूत प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के सामने उजागर कर दी । ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से सचिव अर्जुन सिंह लवाना की लिखित रूप से शिकायत करते हुए उसके काले कारनामों और भ्रष्टाचारी कारगुजारीयों को उजागर किया, शिकायती आवेदन पर यदि गौर किया जाए तो अर्जुन सिंह लबाना पर ग्रामीणों ने आमजन को परेशान करने, बिना रिश्वत के कोई काम ना करने तथा अपात्र लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने पंचायत सचिव अर्जुन सिंह लबाना की शिकायत करते हुए उसका स्थानांतरण कहीं और करने का निवेदन भी प्रभारी मंत्री से किया है, बहरहाल इस मामले में क्या कार्यवाही होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन लगभग 5 वर्षों से पंचायत में जमे अर्जुन सिंह लवाना के विरुद्ध यह पहली शिकायत नहीं है । कांग्रेस नेता धीरज गोस्वामी ने चर्चा के दौरान बताया कि कुछ समय पूर्व भी जनपद पंचायत में मौखिक रूप से लबाना की शिकायत की गई थी किंतु कोई हल नहीं मिला, धीरज गोस्वामी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव लबाना ने उन्हें (विधानसभा चुनाव पूर्व) धमकी भरे अंदाज में कहा था कि “जाओ मुख्यमंत्री से शिकायत कर दो मेरा कुछ नहीं होने वाला” । यदि इस तथ्य पर गौर किया जाए तो सामने आ जायेगा कि जब लबाना को मुख्यमंत्री का ही डर न हो तो अधिकारियों की क्या बिसात की वो उस पर कार्यवाही कर सकें