उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उज्जैन (Ujjain) जिले की रहने वाली 3 साल की शंजन थम्मा (Shanjan Thamma) का नाम यंगेस्ट ऐम्बिडेक्स्ट्रस राइटर (YOUNGEST AMBIDEXTROUS WRITER) के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. बता दें कि दोनों हाथों का उपयोग कर शंजन ने A से Z अक्षर और 1 से 30 नंबर लिखकर 1 सितंबर 2019 को भारत में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्विटर पर शंजन और उसके माता-पिता को बधाई दी है.