छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में शिक्षा विभाग (Education Department) की लापरवाही का खामियाजा 50 आदिवासी बच्चियां भुगत रही हैं. शिक्षा विभाग द्वारा इन मासूम बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बता दें कि, कन्या प्राथमिक शाला करकेली के आवासीय स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के 5 कक्षाओं के 50 बच्चों के लिए केवल एक ही शिक्षक पदस्थ किया गया है. एक टीचर के भरोसे कक्षाएं चल रही हैं. इस लापरवाही का सीधा असर बच्चियाों की पढ़ाई पर पड़ रहा है.
शिक्षा विभाग की लापरवाही का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस स्कूल में अध्ययनरत आदिवासी मासूमों के लिए एक ब्लैकबोर्ड तक की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की गई है. एकल शिक्षक होने के कारण अधिकांश कक्षाओं में पढ़ाई भी नहीं हो पाती है. यहां अध्ययनरत मासूम छात्राएं बताते हैं कि उन्हें पढ़ने की इच्छा तो होती है, मगर शिक्षक नहीं होने की वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाते. इतना ही नहीं छात्राओं ने ये भी बताया कि इस स्कूल के निरीक्षण के लिए समय-समय पर अधिकारी भी आते हैं. मगर कभी भी इन छात्राओं से मिलकर इनकी समस्या जानने या समझने की कोशिश नहीं करते.