कोरबा। कर्मचारी से अधिकारी बने कर्मियों को कोल प्रबंधन ने कोर्ट के निर्देश के बाद सीनियरिटी प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। इन अफसरों को ई-चार ग्रेड में प्रथम श्रेणी प्रदान किया गया है। एसईसीएल समेत अन्य कंपनी के लगभग 42 अफसरों को इसका फायदा मिला है। एसईसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य अनुषांगिक कंपनी में कार्यरत कर्मियों को विभागीय स्तर पर परीक्षा लेकर अफसर बनाया गया था। प्रबंधन ने पहले इन्हें ई-दो ग्रेड प्रदान किया था। इस बीच नई भर्ती होने वाले अफसर को पहले ई-टू ग्रेड दिया और बाद में उन्हें पदोन्न्ति देते हुए ई-चार ग्रेड प्रदान कर दिया। पहले से कार्यरत अफसर जूनियर हो गए।
कोयला क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि न्यायालय के आदेश उपरांत कोल इंडिया ने 42 अफसरों को ई-पुोर ग्रेड प्रदान किया है। इसके साथ ही इन्हें प्रथम श्रेणी प्रदान करने गया है। इस पर सीआइएल की महाप्रबंधक पीईई तृप्ति शॉ ने इन सभी अफसरों को नोशनल सीनियरिटी देने पिछली तिथि से देने का आदेश जारी कर दिया।