रायपुर। देशभर में भले मंदी के दौर की बात हो रही है, लेकिन जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है तो यहां पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि हर सेक्टर में व्यापारियों ने मुनाफा कम करके माल बेचना प्रारंभ किया है। ऐसे में नवरात्रि से बाजार में रौनक लौट आई है। व्यापारियों को इस बात की भी उम्मीद है कि दीपावली में भी भारी खरीदारी होगी। पिछले काफी समय से देश में मंदी का दौर चल रहा है, इसकी वजह से हर सेक्टर परेशान है। प्रदेश के व्यापारी भी इसकाे लेकर परेशान थे कि इस बार त्यौहार में क्या होगा। ऐसे में ज्यादातर सेक्टर के व्यापारियों ने तय किया कि अगर मुनाफा कम कर दिया जाए तो इस मंदी के दौर में भी बाजार चमक सकता है। ऐसा ही व्यापारियों ने किया। वैसे तो त्योहार में हमेशा ही ऑफर की बहार रहती है, लेकिन इस बार पिछले कुछ सालों की तुलना में जो ऑफर दिए जा रहे हैं, उसमें कीमतों में भारी कटौती की गई है।

मुनाफा सिमटा 5 से 10 फीसदी तक आमतौर पर कपड़ा बाजार में 30 से 35 फीसदी तक मुनाफा मिल जाता है, लेकिन इस बार मंदी को देखते हुए इस मुनाफे को व्यापारियों ने 5 से 10 फीसदी तक सीमित कर दिया है। ऐसा ही इलेक्ट्रानिक में किया गया है। एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, लैपटॉप, कंप्यूटर सहित सभी इलेक्ट्रानिक सामानों के मुनाफे में भारी कटौती की गई है। मोबाइल बाजार में भी यही किया गया है। इसमें हजार रुपए से लेकर ज्यादा कीमत वाले मोबाइल पर दस हजार तक की कीमत कम की गई है। आटो मोबाइल्स में भी कीमतों में भारी कटौती के साथ वाहन बेचे जा रहे हैं। कारों पर तो एक लाख से ज्यादा की छूट मिल रही है। नहीं है मंदी का असर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि मंदी का कहीं कोई असर नहीं है। नवरात्रि से पहले लग रहा था कि बाजार में मंदी है, लेकिन नवरात्रि आते ही बाजार में बूम आ गया है। दीपावली में भी मंदी जैसी कोई स्थिति नहीं रहने वाली है। पंडरी कपड़ा व्यापारी संघ के सरंक्षक रमेश मोदी और कपड़ा व्यापारी सुशील अग्रवाल का कहना है कि मंदी जैसी कोई बात कपड़ा बाजार में नहीं है। व्यापारियों ने भरपूर स्टॉक मंगा रखा है। नवरात्रि की खरीदारी हो रही है, दीपावली में भी व्यापार अच्छा रहेगा। इलेक्ट्रानिक व्यापार से जुड़े सीए रवि ग्वालानी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कम से कम मंदी का कोई असर इसलिए भी नजर नहीं आने वाला है कि व्यापारी कम मुनाफा लेकर काम कर रहे हैं। व्यापारियों का मकसद अपना स्टॉक समाप्त करना और रोलिंग करना है। हार्डवेयर व्यापारी मनोज हबलानी का कहना है, मुनाफा कम कर, कीमत घटाने से रंग पेंट का बाजार भी ठीक चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *