सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी जमीन नहीं लौटाई गई तो वह डाकू पान सिंह तोमर बन जाएगा। उत्तर प्रदेश के रहने वाले जवान का आरोप है कि रिश्तेदारों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और परिजनों काे जान से मारने की धमकी देते हैं। इस संबंध में उसने पुलिस और प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में नजर आने वाला व्यक्ति खुद को सीअारपीएफ की 74वीं बटालियन में तैनात आरक्षक प्रमोद कुमार बता रहा है। वीडियो के मुताबिक प्रमोेद इन दिनों सुकमा के पोलमपल्ली स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात है। उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी प्रमोद का आरोप है कि वहां तीन चाचा उसके परिवार वालों को परेशान कर रहे हैं। वह मारपीट और गाली गलौज करते हैं। उसने और परिवार वालों ने हाथरस जिले के एसपी और कलेक्टर से शिकायत की थी।