रायपुर। तीन लाख आबादी को सेहतमंद बनाने दलदल सिवनी में सुंदर पार्क बनाने की योजना दशकभर में 10 कदम भी नहीं चल पाई। दो साल से 75 एकड़ जमीन पर रायपुर सिटी पार्क बनाने का काम चल रहा है, पर अभी तक यह काम अधूरा पड़ा है। ऐसे में आसपास के लोग सुबह शाम हसरत भरी निगाहों से परिसर में चल रहे निर्माण कार्य देखकर मायूस लौट रहे हैं, वहीं प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर का दावा है, नए साल में बच्चों के मनोरंजन, बड़ों के लिए योगा करने गजीबो का तोहफा मिलेगा। दरअसल दलदल सिवनी, मोवा, सड्डू, प10 साल का सपना दस भी नहीं चला, अधर में लटका रायपुर सिटी पार्करसूलीडीह एवं विधानसभा के आसपास विकसित हुई कालोनियों के रहवासियों के सैर-सपाटे और मनाेरंजन के लिए एक सुंदर पिकनिक स्पाॅट की जरूरत एक लंबे अरसे से महसूस की जा रही है। इसके लिए रायपुर नगर निगम के बजट में तत्कालीन महापौर सुनील सोनी, फिर किरणमयी नायक और इसके बाद प्रमोद दुबे के कार्यकाल में एक नहीं, तीन बार अफसरों द्वारा दलदल सिवनी में हरियाली बिछाने खाका खींचा गया। नगर निगम की बेरुखी के बाद दो साल पहले तत्कालीन भाजपा सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ को रायपुर सिटी पार्क बनाने की जिम्मेदारी दी। इसके तहत दलदलसिवनी स्थित उजाड़ पड़े इंदिरा स्मृति वन के 75 एकड़ एरिया में रायपुर सिटी पार्क बनाया जा रहा है। तकनीकी प्रकोष्ठ ने रायपुर एपी निर्माण एजेंसी को ठेका दिया है।