त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राहत की खबर है। शुक्रवार को मिली राहत के बाद शनिवार 19 अक्टूबर को एक फिर डीजल सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम 7 पैसे प्रति लीटर तक कम किए हैं जबकि पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं। बाजार के जानकार बताते हैं कि डीजल के दाम घटने से परिवहन किराया या मालभाड़ा खर्च घटता है, जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में कमी आती है। इस प्रकार डीजल के दाम घटने से महंगाई कम होती है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में शनिवार को भी किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया गया है इसलिए पेट्रोल के पुराने दाम ही लागू होंगे। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपए, 75.92 रुपए, 78.88 रुपए और 76.09 रुपए प्रति लीटर है। चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपए, 68.60 रुपए, 69.43 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में डीजल 8 पैसे घटकर 69.96 रुपए हो गए हैं।