वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के आख्रिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 64.57 अंक गिरकर 38,987.49 पर और निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.27 फीसदी गिरकर 11,555.50 पर खुला। दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 35 अंक गिरकर 28902 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.24 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कई बैंकों के साथ आईटी के शेयर फायदे में रहे तो वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में येस बैंक 48.80, बजाज फाइनैंस 4199.90, एचडीएफसी बैंक 1233.30, टाटा स्टील 139.90, रिलायंस 1406.30. आईटीसी 246.15 और सनफार्मा 401.50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।