रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सीएम हाउस में पहली बार गोवर्धन पूजा पर गौठान दिवस का आयोजन किया है। सीएम ने पारंपरिक अंदाज में गोवर्धन पूजा कर गौठान दिवस की शुरुआत की। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर कई मंडलियां पहुंची और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। भूपेश बघेल ने इस मौके पर आयोजित राउत नाचा का खूब आनंद लिया साथ ही उनके बीच थिरकते भी नजर आए। कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के कई जगहों से लोग, नेता, मंत्री व अतिथि सीएम हाउस में पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पारंपरिक अंदाज में राउत जैकेट पहनकर परिवार के साथ गोवर्धन की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख और सृमद्घि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा. आज के दिन जैसे साल के 365 दिन गायों के लिये छाया, पानी और चारे की व्यवस्था करें। वे राउत नाचा दल के साथ नाच में भी शामिल हुए।