रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 18 वीं सालगिरह पर बुधवार से पांच दिन तक नया रायपुर के पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 1 नवंबर की शाम 6:30 बजे इसका उद्घाटन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे और पांच नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे। पांच नवंबर को ही राष्ट्रपति के हाथों राज्य के 20 व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरणों से सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं राज्य के सभी जिला मुख्यालयों मं 3 नवंबर को राज्योत्सव के आयोजन होंगे।
पहले दिन मुंबई के सिंगर सुखविंदर सिंह की प्रस्तुति के साथ सेंड आर्ट पर छत्तीसगढ़ की विकास गाथा, श्रीजी परफाॅर्मेंस आर्ट गुजरात, जाकिर हुसैन ग्रुप और छत्तीसगढ़ बैंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी।
आखिरी दिन अलंकरण समारोह के साथ ही मुंबई के केके, रिदम ऑफ पंथी, क्वींस रिद्म गर्ल्स बैंड, दिलीप षडंगी, भूपेंद्र साहू एवं साथी कलाकारों का रंग सरोवर लोकमंच, सुनील तिवारी एवं साथी का हमर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के सोलह कदम, कोपलवाणी संस्था के दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति के अलावा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों के लिए कलेक्टोरेट के कमरा नंबर 11 से निशुल्क पास लिए जा सकते हैं।