कोरिया। जिले में अधिकारियों को प्रभार के लिये परेशान होना पड़ रहा है। हाल यह है कि एक विभाग में दो-दो अधिकारी काम कर रहे हैं। जिले के सोनहत जनपद पंचायत में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वहीं जिला महिला बाल विकास विभाग का भी यही हाल है। कई दिनों से मामला गर्माया हुआ है, साथ ही सवाल भी उठ रहें हैं कि प्रभार संभालने वाले आ चुके हैं तो आखिर प्रभार नही देने के पीछे की वजह क्या है? कहीं राजनीतिक कारण तो नही।
जनपद पंचायत सोनहत में पदस्थ सीईओ संजय राय के ट्रांसफर के बाद उन्हें एकतरफा रिलीव कर दिया गया और पशु विभाग सोनहत में पदस्थ डाक्टर आर एस चंदे को कलेक्टर डोमन सिंह ने जनपद का प्रभारी सीईओ बना दिया । इधर सात अक्टूबर को प्रतापपुर से सीईओ आर एस सेंगर ट्रांसफर होकर कोरिया जिले में पहुँचे और प्रभार लिया। पर मजे की बात यह है कि प्रभारी सीईओ आर एस चंदे द्वारा तेईस दिन बाद भी ट्रांसफर होकर आए सीईओ को वित्तीय प्रभार नही दिया जा रहा है।भार नही मिलने से दोनों सीईओ एक चैम्बर में बैठ रहे हैं जिसमे मुख्य कुर्सी पर आर एस चंदे ही बैठ रहे हैं। इतना ही नही कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली साप्ताहिक टीएल की मीटिंग में भी दोनों सीईओ बैठते हैं। सोनहत जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नवरत्न पाण्डे ने एक सप्ताह पहले कलेक्टर को लिखित ज्ञापन देकर नए सीईओ को पूरा प्रभार देने की मांग की है पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है। मामले में प्रभारी सीईओ ने जल्द ही नए सीईओ को प्रभार दे देने की बात कही, वहीं नए सीईओ को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें प्रभार मिल जाएगा।