नई दिल्ली: प्रदूषण के चलते गैस चेंबर में तब्दील हुए दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अब लोग ताजा ऑक्सीजन खरीद रहे हैं. दलअसल, खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी हवा की क्वालिटी में ऑक्सीजन तो दूर सांस लेना भी दूभर हो गया है. ऐसे में दिल्ली में शुद्ध ऑक्सीजन बार खुलने लगे हैं. ऐसा ही एक बार है दिल्ली के साकेत में यहां 15 मिनिट के ऑक्सीजन की कीमत 300 रुपए है. ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है.
‘ऑक्सी प्योर’ नाम के इस ऑक्सीजन बार में सात अलग-अलग तरह की अरोमा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं. लोग अपनी-अपनी पसंद के अरोमा वाले ऑक्सीजन सिलेक्ट कर रहे हैं.
कैसे ले सकते हैं ऑक्सीजन?
बोनी इरिंग्म ने बताया कि कस्टमर को उसके पसंद की अरोमा वाली ऑक्सीजन ट्यूब दी जाती है. इस ट्यूब में एक पतला पाइप लगा होता है जिसके जरिए कस्टमर ऑक्सीजन इनहेल करता है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति एक दिन में एक बार ही इस तरह का ऑक्सीजन ले सकता है.