मेडिकल टीचर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी माननीय मंत्री श्री पी सी शर्मा जी से उनके निजी निवास पर मिले और चिकित्सा शिक्षको की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया एवं उन्हें 9 जनबरी 2020 को चिकित्सा शिक्षाको द्वारा दिये जा रहे सामूहिक इस्तीफ़े की जानकारी दी । माननीय पी सी शर्मा जी ने मेडिकल टीचरों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष मांगो को शीध्र रखने की बात कही ।इसके बाद शाम को चिकित्सा शिक्षाको का प्रतिनिधि मंडल अपने विभाग की मंत्री सुश्री विजयी लक्ष्मी साधो जी मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर से मिला इस बैठक में प्रन्सिपल सेकेट्री ओर कमिश्नर मेडिकल एज्युकेशन भी मौजूद रहे। मिटिंग में मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ने हमेशा की तरह इस बार भी बोला कि विभाग आपके प्रति सकारात्मक है परंतु कोई भी ठोस ओर समयसीमा में कार्य करने की बात नही हुई एवं मीटिंग का कोई निष्कर्ष नही निकला। आज रतलाम खंडवा सहित कई और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों ने अपने अपने अधिष्ठाता को इस्तीफ़े सोपें ।